भारतेन्दु हरिश्चन्द्र प्रताप नारायण मिश्र महावीर प्रसाद द्विवेदी रामचन्द्र शुक्ल हजारी प्रसाद द्विवेदी सुर्यकांत त्रिपाठी निराला शिवदान सिंह चौहान रांगेय राघव नन्ददुलारे बाजपेई मलयज गजानन माधव मुक्तिबोध नेमिचन्द्र जैन अज्ञेय शमशेर बहादुर सिंह निर्मल वर्मा रघुवीर सहाय धर्मवीर भारती रामविलास शर्मा प्रमोद वर्मा कमला प्रसाद परमानन्द श्रीवास्तव
मंगलवार, 11 अगस्त 2009
क्या मुकुटधर पाण्डेय ने पागलपन में अच्छी कवितायें और लेख लिख डाले ?
ऐसा कहा जाता है कि कवि तो पागल होता है । यह पागलपन या दीवानापन उसका साहित्य के प्रति तो होता है लेकिन सम्भवत: अपने लेखन पर ध्यान केन्द्रित करने के फलस्वरूप अन्य दुनियावी बातों पर उसका ध्यान नहीं जाता। उसकी बेखयाली को उसका पागलपन समझ लिया जाता है । इसके अलावा वह भी एक साधारण मनुष्य होता है । अनेक किस्म के भय उसे भी हो सकते है । सन 1918 से 1923 के बीच श्री मुक़ुटधर पाण्डेय भी ऐसी ही मानसिक व्याधि या यात्रा के फोबिया से ग्रस्त थे । हाँलाकि इसी दौर में उन्होने हिन्दी में छायावाद शीर्षक से चार निबन्ध लिखे । उस दौर की कविता को छाया वाद नाम देने का श्रेय भी उन्ही को जाता है । अपनी मानसिक अवस्था के बारे में श्री क्षेमचन्द्र सुमन को एक पत्र उन्होने लिखा था प्रस्तुत है उस पत्र से यह अंश । इसे पढ़कर आप ही बतायें उन्हे क्या हुआ था ।
मुक़ुटधर पाण्डेय ने कहा था
"सन 1918 में मैं किसी काम से बिलासपुर जा रहा था । स्टेशन पर एक मित्र ने भांग की गोली खिला दी । बिलासपुर पहुंचते -पहुंचते मुझे घबराहट होने लगी । ऐसी घबराहट कि किसी प्रकार शांत नहीं हुई । मैं बिलासपुर में ठहर नहीं सका रायगढ़ लौट आया । तब तबियत ठीक हो गई । कुछ दिन बाद किसी काम से कलकत्ता जाने का विचार ठहरा । ठीक जाने के समय वही घबराहट फिर शुरू हो गई । हज़ारों बार समझने पर भी , शांत करने पर भी मन शांत नहीं हुआ । लाचार यात्रा रोक देनी पड़ी । तब घबराहट बन्द हो गई । जब कभी बाहर जाने का विचार होता बिलासपुर की याद आते ही घबराहट शुरू हो जाती मैने यह लक्षण प्रयाग के एक आयुर्वेद पंचानन, पंडित जगन्नाथ प्रसाद शुक्ल सम्पादक ' सुधानिधि ' को लिख भेजा । उन्होने मेरे एक मित्र से कहा -" यह पागलपन का लक्षण है "। मित्र ने मुझे लिखा । मैने बात हंसी में उड़ा दी । मैं उसे एक हवाई बीमारी समझता था । पागलपन का खयाल तक नहीं था । सन 1918 से 1923 तक मुझे यह शिकायत तो रही ,पर इन्ही वर्षों में मैने अच्छी कवितायें लिखीं और लेख लिखे । "
(प्रस्तुत अंश वर्तमान साहित्य के आलोचना अंक मे सम्मिलित सूरज पालिवाल के लेख से साभार । मुकुटधर पाण्डेय जी पर विस्तृत जानकारी संजीव तिवारी के ब्लॉग आरम्भ में )
आपका शरद कोकास
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
वाह! बबा के डिमाग घलो खराब हो गे रहिसे.
जवाब देंहटाएंबहुत काम की जानकारी प्रस्तुत किया भईया आपने. पंडित जगन्नाथ प्रसाद शुक्ल सम्पादक ' सुधानिधि ' वाले से वे समय-समय पर दवाई सुझाव लेते रहते थे, धन्यवाद.
Lekhan ek paagaalpan hi to hai?
जवाब देंहटाएं{ Treasurer-S, T }
बहुत अच्छा ब्लॉग है आपका। काफी मेहनत की है आपने। मेरे ब्लॉग पर भी आएं।
जवाब देंहटाएं